चमोली- थाना जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत खाई में गिरा कैंपर, SDRF उत्तराखण्ड पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

चमोली- थाना जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत खाई में गिरा कैंपर, SDRF उत्तराखण्ड पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन

दिनाँक 04 नवंबर 2024 को रात्रि लगभग 11:00 बजे थाना जोशीमठ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि हेलंग के पास एक वाहन (कैंपर) खाई में गिर गया है जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF को स्थानीय पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन संख्या Uk11 TA 2995 कैंपर वाहन था जिसमें तीन लोग सवार थे। स्थानीय पुलिस व लोकल लोगों द्वारा दो व्यक्तियों को मौके पर निकाल दिया गया तथा एक व्यक्ति लापता है।

SDRF टीम द्वारा रात्रि में लापता व्यक्ति की सर्चिंग की गई परन्तु उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया। आज प्रातः से पुनः SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment