रुद्रपुर- फायरिंग करते हुए महिला डॉक्टर को लेडी सिंघम बनना पड़ा भारी, मामला दर्ज

Uncategorised

रुद्रपुर- फायरिंग करते हुए महिला डॉक्टर को लेडी सिंघम बनना पड़ा भारी, मामला दर्ज

डॉक्टर महिला द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग, SHO की तहरीर पर मामला दर्ज। डेंटिस्ट डॉक्टर आंचल ढींगरा को पॉल्यूशन फ्री दिवाली मानना भारी पड़ गया । दिवाली की रात अपने फार्म हाउस पर थार गाड़ी के साथ खड़े होकर लाइसेंसी पिस्टल से एक के बाद एक पांच राउंड फायरिंग करने का सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैसे ही आंचल निगरानी अपना वीडियो अपलोड किया वैसे ही उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिसनेस संज्ञान लेते हुए डॉक्टर साहिबा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उधम सिंह जिले के रुद्रपुर के एलाइंस कॉलोनी निवासी आंचल ढिंगरा द्वारा दीपावली की रात लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में आंचल ढिंगरा को करतारपुर फार्म हाउस, थाना गदरपुर क्षेत्र में पिस्टल से फायर करते हुए देखा गया है। SHO मनोज रतूड़ी की ओर से की गई तहरीर में बताया गया कि इस मामले की जांच के दौरान वायरल वीडियो के आधार पर महिला की पहचान आंचल ढिंगरा के रूप में हुई है।

SHO मनोज रतूड़ी ने अपनी तहरीर में कहा कि इस कृत्य को अंजाम देने वाली महिला के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 27(1) और 30 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकार का फायरिंग करना एक दंडनीय अपराध है और कानून के तहत इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। SHO ने यह भी बताया कि उन्होंने उक्त सूचना को रुद्रपुर कोतवाली के सीसीटीएनएस कार्यालय में पुलिस कर्मचारी के सहयोग से अंकित कराया है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की घटनाओं का वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को सतर्कता बरतनी पड़ती है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *