विधानसभा चौबट्टाखाल क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक गांव में गुलदार का आतंक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डीएम से लगाई मदद की गुहार

Uncategorised

पौड़ी गढ़वाल- पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में गुलदार की दहशत से ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है। गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि डीएम कार्यालय पहुंचे जंहा उन्होंने डीएम पौड़ी से मुलाकात की

और चौबट्टाखाल क्षेत्र के ग्राम सभा चमनाऊं,सऔंडल, कुई, मजगांव,दणखंड,दांथा,गवांणी, किमगडी समेत 1 दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार निडर होकर घूमने की जानकारी दी गौरतलब है कि ग्रामीण डीएम को यह भी जानकारी दी की कहीं क्षेत्रों में 4 से 5 गुलदार झुंड के साथ में दिखाई दे रहे हैं। साथ ग्रामीणों ने कहा की चौबट्टाखाल तहसील, बैंक के साथ स्कूल कॉलेज आने-जाने वाले लोगों को गुलदार का खतरा बना हुआ है

ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर गुलदार द्वारा पीछा किए जाने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। साथ ही गुलदार कई पालतू पशुओं को अपना निवाला बन चुका है। जिससे घरों से बाहर आने-जाने में भी अब ग्रामीण डर रहे हैं। उन्होंने जल्द क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कार्रवाई आश्वासन देते हुए गढ़वाल वनप्रभाग के डीएफओ से मिलने के लिए कहा गया।

जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध से भी मुलाकात की और उन्हें विज्ञापन सौंपा मामले में देखो गढ़वाल द्वारा एक सप्ताह के अंदर क्षेत्र में पिंजरा लगाने की कार्रवाई करने का जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया गया। इस दौरान मिलने वाले डीएम और डीएफओ से जनप्रतिनिधियों में पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखड़ा शोभन सिंह रावत, पोखड़ा मंडल अध्यक्ष प्रभु शरण बूडाकोटी, ग्राम प्रधान गाडरी महिपाल सिंह नेगी, ग्राम प्रधान सलाण विकास रावत, झलपाड़ी सोभन सिंह रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजगांव नरेश कुमार सुंदरियाल, पूर्व ग्राम प्रधान चमगांव भगत सिंह रावत आदि की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *