हल्द्वानी- घर के आंगन से दो कुत्तों को उठा ले गया गुलदार, इलाके में दहशत का माहौल

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

हल्द्वानी- घर के आंगन से दो कुत्तों को उठा ले गया गुलदार, इलाके में दहशत का माहौल

हल्द्वानी लामाचौड़ क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक एक बार फिर से देखने को मिला है। बच्चीनगर गांव के रहने वाले रवि मेहरा और गुनीपुर भौना के रहने वाले सनवाल जी के घर में देर रात गुलदार ने दीवार से छलांग लगाकर कुत्ते पर हमला किया है।

जिसमें दोनों घरों के कुत्तों को मार दिया है, जिसके बाद से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। वही सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता विपिन पांडे ने इसको लेकर वन विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बात की और गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और अंधेरा होने के बाद बेवजह घर से न निकलने की अपील भी की है। क्षेत्र में अक्सर शरद ऋतु में गुलदार जंगलों से निकलकर रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं।

Share This Article
Leave a comment