हरकी पैड़ी पुलिस चौकी को किया गया पुनः निर्मित – लोकजन एक्सप्रेस
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी महोदय द्वारा हरिद्वार के प्रसिद्ध हर की पैड़ी घाट पर स्थित पुनः निर्मित चौकी हर की पैड़ी का लोकार्पण किया गया।
हर की पैड़ी पुलिस चौकी के लोकार्पण के लिए श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने माननीय मुख्यमंत्री जी का उत्तराखण्ड पुलिस की ओर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने में मदद करेगा। इससे स्थानीय लोगों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को त्वरित और प्रभावी पुलिस सहायता प्राप्त होगी। साथ ही पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं और कार्य वातावरण भी मिलेगा।


