केदार सभा ने फिर जताया सीएम धामी का आभार

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

केदार सभा ने फिर जताया सीएम धामी का आभार*

-देवस्थानम एक्ट को खत्म किये जाने और 31 जुलाई की दैवीय आपदा के त्वरित प्रबंधन को लेकर सीएम धामी की करी प्रशंसा

केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव के बीच केदार सभा के अध्यक्ष श्री राजकुमार तिवारी ने देवस्थानम विधेयक को खत्म किये जाने और बीते 31 जुलाई को केदारनाथ में आई दैवीय आपदा के त्वरित प्रबंधन के लिए एक बार फिर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया है। उनका कहना है कि देवस्थानम एक्ट को समाप्त करके मुख्यमंत्री धामी ने तीर्थ पुरोहित समाज, मंदिर के हक हकूक धारियों और केदारघाटी के निवासियों की भावना का सम्मान किया, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं।

सोमवार को एक वीडियो संदेश जारी करते हुए केदार सभा के अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भगवान केदारनाथ के अनन्य भक्त हैं। जब भी केदार घाटी के लोगों ने उनसे अपने अधिकारों को लेकर गुहार लगाई है तब तब उन्होंने हमारी भावनाओं का सम्मान किया है।

देवस्थानम एक्ट लाए जाने से मंदिर के तीर्थ पुरोहित व अन्य सभी हक-हकूकधारियों को केदारनाथ धाम में अपने हितों की रक्षा को लेकर संशय पैदा हो गया था। जब इसका संगठित विरोध किया गया तो मुख्यमंत्री धामी ने बड़ा दिल दिखाते हुए एक्ट को विधिवत रूप से समाप्त कराया। इसके अलावा, बीते 31 जुलाई को दो स्थानों पर बादल फटने से जब केदारनाथ धाम की यात्रा बाधित हो गई थी तो मुख्यमंत्री ने पूरा सरकारी सिस्टम झोंककर महज 15 दिन में पैदल यात्रा को शुरू करवाया। इसके लिए हम मुख्यमंत्री धामी का आभार प्रकट करते हैं।

Share This Article
Leave a comment