शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचन्द अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी परियोजना एवं उससे संबंधित विभिन्न निर्माण कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचन्द अग्रवाल ने विधानसभा देहरादून में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना एवं उससे संबंधित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई
इस दौरान मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं जिसमें से क्रैश बिल्डिंग, मॉर्डन दून लाइब्रेरी, स्मार्ट वाटर एटीएम, परेड ग्राउण्ड रिनोवेशन, ड्रेन, स्मार्ट रोड सहित 19 कार्य पूर्ण हो चुके हैं
जबकि ग्रीन बिल्डिंग का कार्य देर से शुरू होने के कारण अभी तक गतिमान है। उन्होंने अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के शेष कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2025 तक ग्रीन बिल्डिंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।