जिला प्रशासन ने भूमि धोखाधड़ी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए डेडिकेटेड कम्प्यूटर कियोस्क खोलने का लिया फैसला

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

जिला प्रशासन ने भूमि धोखाधड़ी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए डेडिकेटेड कम्प्यूटर कियोस्क खोलने का लिया फैसला

देहरादून जिला प्रशासन ने भूमि धोखाधड़ी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए डेडिकेटेड कम्प्यूटर कियोस्क खोलने का फैसला लिया है।

इसकी मदद से जमीन खरीदने वालों को रजिस्ट्री से पहले ही उसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने बताया कि दून में रजिस्ट्रार कार्यालय के पास जल्द ही डेडिकेटेड कम्प्यूटर कियोस्क खुलेगा।

इस संबंध में उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होने बताया कि रजिस्ट्रार सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों को भूमि फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिये हैं।

आपको बता दें कि डेडिकेटेट कंप्यूटर कियोस्क रजिस्ट्री ऑफिस के पास बनाया जा रहा है। इससे सामान्य नागरिक. ई- रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर भूमि से जुड़ी जानकारी पा सकेंगे।

Share This Article
Leave a comment