राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आईआरडीटी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन बतौर मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में की शिरकत मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ का भी किया शुभारंभ

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था…..बतौर मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में शिरकत की….इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 98 पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार की राशि भी प्रदान की। वहीं इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ का भी शुभारंभ किया। इस योजना के तहत सरकार 14 से 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों को प्रतिमाह दो हजार रुपये खेल छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी वहीं सीएम धामी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने भारतीय हॉकी को नया आयाम दिया है। वह एक सामान्य आर्मी परिवार से थे, लेकिन अपने खेल के दम पर उन्होंने दुनिया में कई लोगों के दिलों पर राज किया है। खिलाड़ियों को उनके प्रेरणा लेनी चाहिए।

Share This Article
Leave a comment