पौड़ी सांसद बलूनी की बड़ी सौगात, नजीबाबाद में भी होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज
दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से सुबह करीब 5 बजे चलती है जोकि करीब डेढ़ बजे देहरादून पहुंचती है। इसके बाद सवा 2 बजे देहरादून से रवाना होती है। एक्सप्रेस का स्टॉपेज हरिद्वार के बाद सीधा मुरादाबाद होता था जिसके कारण पौड़ी गढ़वाल के लोगो को इसका फायदा नहीं मिल रहा था। इस संबंध में पौड़ी सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री से एक्सप्रेस का स्टॉपेज नजीबाबाद में करने का आग्रह किया था
सांसद के आग्रह पर मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वंदे भारत का स्टॉपेज नजीबाबाद में करने का आदेश जारी कर दिया है। अब पौड़ी गढ़वाल से लखनऊ जाने वाले यात्री नजीबाबाद से लखनऊ के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं।