दीपम सेठ बने उत्तराखंड के 13 वे डीजीपी

Uncategorised

लोकजन एक्सप्रेस
एक दिन पहले ही केंद्र सरकार से Deputation बीच में खत्म कर लौटे 1995 बैच के 54 साल के दीपम सेठ उत्तराखंड के नए DGP बन गए। उन्होंने एक साल से इस कुर्सी को संभाल रहे अभिनव कुमार की जगह ली। उनको DG (Jail) का Independent जिम्मा सरकार ने दिया। राज्य में अब 3 DG हो गए। दीपम के Batchmate डॉ PVK प्रसाद DG (Home Guard) हैं। दीपम UPSC के भेजे Pannel में सबसे ऊपर थे।अन्य दो में PVK और अमित सिन्हा थे। खास बात ये है कि चारों अभी ADG Rank में हैं।


दीपम को बतौर DGP कम से कम 2 साल मिलेगा।ऐसी व्यवस्था है। उनकी तकदीर अच्छी कही जा सकती है कि उनसे Senior सफ़ी अहसान रिजवी (1989 Batch)-दीपेश जुनेजा (1992 Batch)-LV एंटनी देव कुमार (1994 Batch) उत्तराखंड Cadre मिलने के बावजूद यहाँ कभी आए ही नहीं। रिजवी 6 जनवरी 2026-दीपेश 11 फरवरी-2026 और एंटनी 28 मई 2026 को Retire होंगे। नए DGP की 21 October-2028 तक की सेवा बची है। 1 जनवरी-2025 को दीपम और PVK प्रोन्नत हो के DG Scale और Rank में आ जाएंगे।
अभी ये व्यवस्था है कि जिन राज्यों में DG Rank के IPS अफसर उपलब्ध नहीं हैं, वहाँ ADG Rank के अफसरों में से किसी को DGP बनाया जा सकता है। 1 जनवरी-25 के बाद उत्तराखंड के पास 2 DG Rank के अफसर उपलब्ध होंगे। दीपम शाहजहाँपुर (UP) के रहने वाले हैं।उन्होंने अपनी Higher Education IIT (Roorki) से की है। ये कयास लगाए जा रहे थे कि अभिनव को शायद शासन में फिर प्रमुख सचिव बनाया जा सकता है। सरकार ने उनको स्वायत्त जिम्मा सौंपते हुए Jail महकमे का Chief बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *