ऋषिकेश। ऋषिकेश में एक युवक देर रात गंगा में कूद गया। उसका कुछ पता नहीं लग सका है। बताया जा रहा है कि उसने कूदने से पहले घरवालों को मैसज भी किया था। घटना की सूचना मिलते ही आस्था पथ पर लोगों की भीड़ जुट गई। मैसेज पर लिखा था कि ‘मम्मी-पापा अपना ध्यान रखना। मैं आत्महत्या कर रहा हूं।पुलिस ने बताया कि, गौतम अरोड़ा पुत्र दलीप अरोड़ा मनीराम मार्ग, ऋषिकेश ने 72 सीढ़ी पर गंगा में छलांग लगा दी और अपना मोबाइल मंदिर के बाहर रख दिया और गंगा में कूद गया। जिसका अभी तक कुछ पता नही चल पाया।