DGP की कुर्सी पर अभिनव कुमार की जगह दीपम सेठ के बैठते ही CM पुष्कर सिंह धामी ने 5 IPS और 14 PPS को हिला-डुला डाला। सरिता डोभाल को Uttarkashi की कमान सौंपी गई। हरिद्वार के Adl SP (City) का जिम्मा अब उनकी जगह वहीं Traffic संभाल रहे पंकज गैरोला के कंधे पर डाल दी गई। IPS ममता बोहरा को SP-ZO से PHQ, उत्तरकाशी के SP अमित श्रीवास्तव को SP-ZO बनाया गया है। AIG (jail) और SP-CID यशवंत सिंह के पास अब सिर्फ CID रह गई है।Waiting में चल रहे धीरेन्द्र गुञ्ज्याल को AIG (Jail) बना दिया गया है। PPS (Adl SPs) में जया बालूनी को देहरादून (Rural), हरबंश सिंह नैनीताल से अल्मोड़ा, शेखर चंद सुयाल PTC-नरेंद्र नगर से हरिद्वार (Rural) भेजा गया।स्वतंत्र कुमार सिंह को हरिद्वार के हरिद्वार (City) से 31वीं वाहिनी रुद्रपुर, मनोज कत्याल को UDN से PTC-नरेंद्र नगर,लोकजीत सिंह को देहरादून (Rural) से हरिद्वार में Traffic-Law and Order संभालने भेजा गया।