ऋषिकेश। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवर के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके घर पहुंचे। नटराज चौक के पास भीषण दुर्घटना में यूकेडी नेता व राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र पंवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। बुधवार सुबह सीएम धामी यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार के घर पहुंचे। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि त्रिवेंद्र पंवार का जाना एक अपूर्णीय क्षति है। दुर्घटना की जांच के आदेश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के पहले ही मजिस्ट्रेट जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह पांवर के निधन से उत्तराखंड को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। गौरतलब है कि त्रिवेंद्र पंवार हमेशा उत्तराखंड की समस्याओं पर मुखर रहे। उत्तराखंड राज्य निर्माण में उनकी अग्रणी भूमिका रही। वर्तमान में भी वह राज्य में भ्रष्टाचार, भूमाफिया, शराब माफिया से लड़ रहे थे। पंवार भू-कानून और मूल निवास के लिए भी संघर्ष कर रहे थे।