पोखरी। 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी है। पोखरी ब्लाक के मसोली के शिव लाल की बेटी पुष्पा (काल्पनिक नाम) ने गत दिवस घर पर किसी बात से नाराज होकर फांसी लगा ली। थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि सूचना पर थाने से एसआई प्रशांत बिष्ट को मय महिला पुलिस व अन्य पुलिस बल के मसोली(हापला) मौके पर रवाना किया गया। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस कर्मियों ने मामले की पूरी जानकारी ली। युवती के फांसी लगाने के मामले में कोई स्पष्ट नहीं हो पाई। गुरूवार को परिजनों की उपस्थिति में एसआई प्रशांत बिष्ट द्वारा महिला कांस्टेबल की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु शव को कर्णप्रयाग भिजवाया गया।