गृह मंत्री अमित शाह ने नए नोकरशाहो को दिया लोकसेवा मंत्र गवर्नेस को रीएक्टिव के बजाए प्रोएक्टिव बनाने का काम करें

Uncategorised

BJP के Top Leader और देश के HM अमित शाह ने आज के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में 99वें फाउंडेशन कोर्स के दीक्षांत समारोह में नए नौकरशाहों को लोकसेवा मंत्र देते हुए कहा कि Governance को Reactive के बजाए Pro-Active बनाने पर कार्य करें। चिंता छोड़ चिंतन और व्यथा का रोना छोड़ व्यवस्था पर कार्य करें तो देश का विकास कोई नहीं रोक सकता है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ‘Whole of Government approach’ के साथ काम कर रही है। नौकरशाहों को नीतियों में छिपी भावना समझकर, संवेदनशीलता के साथ उन्हें लागू करना होगा। विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और सुनिश्चित करना कि हर घर में आवश्यक सुविधाएं पहुंचें, अधिकारियों का दायित्व है अमित शाह ने कहा कि जब तक देश की 50 फीसदी आबादी नीति निर्धारण संबंधी निर्णयों में शामिल नहीं होगी, तब तक प्रधानमंत्री मोदी का ‘Women-led Development’ का Concept पूरा नहीं होगा।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह ने खुशी प्रकट की कि आज विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करने वाले शिल्पियों का समूह उपस्थित है। ये पीढ़ी अभ्यास, कर्मठता और ऊर्जा से लबरेज़ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हम सबके सामने लक्ष्य रखा है कि 2047 में जब देश की आज़ादी की शताब्दी मनाई जाएगी, उस वक्त भारत दुनिया में हर क्षेत्र में सर्वप्रथम होगा।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमें मिलकर एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जिसमें सभी देशवासी आत्मसम्मान और सभी सुविधाओं के साथ अपनी अगली पीढ़ी का नेतृत्व करें। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा में स्व से पर यानी अपने से पहले दूसरों के बारे में विचार करने से बड़ा कोई मंत्र नहीं है। अधिकारियों को लोगों के जीवन को आगे बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए। ‘Whole of Government approach’ का जिक्र करते हुए कहा कि कोई भी गतिविधि आइसोलेशन में नहीं परिणाम दे सकती। ‘Whole of Government approach’ के साथ काम करने पर ही सफलता प्राप्त होगी।

शाह ने कहा कि सरकार का काम नीति बनाना है। इन पर अमल करना अधिकारियों का काम है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि बड़े- बड़े अर्थशास्त्री यह मानते थे कि GST भारत में सफल नहीं होगा। आलम ये है कि आज GST हमारे देश के आर्थिक विकास की धुरी है। उन्होंने कहा कि Make in India आने वाले दिनों में देश का गौरव बनने वाला है। मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में भारत में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।

शाह ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, पूर्वोत्तर में उग्रवाद और नारकोटिक्स देश के 4 नासूर थे। मोदी सरकार की सख्त नीतियों के कारण गत 10 वर्षों में इन चारों क्षेत्रों में बड़ी सफलताएं हासिल हुई हैं। कार्यक्रम में CM पुष्कर सिंह धामी भी थे। देहरादून पहुँचने पर HM शाह की अगवानी जौली ग्रांट Airport पर CM पुष्कर और अन्य मंत्री-MLAs ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *