पौड़ी पुलिस ने राजकीय मेडिकल_कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस के छात्र–छात्राओं को साइबर_फ्रॉड, नशे के दुष्परिणामों के साथ साथ रैगिंग के विषय में किया_जागरूक। श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल में जाकर वहां प्रशिक्षण ले रहे एमबीबीएस के छात्र छात्राओं से वार्ता कर उन्हें वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों, सोशल मीडिया और नशे के दुष्प्रभावों आदि के विषय में जानकारी देकर इनसे बचने के उपायों के बारे में बताया गया। साथ ही कॉलेजों में होने वाली रैगिंग के बारे में जागरूक करते हुए रैगिंग निषेध अधिनियम 1999 व यूजीसी द्वारा “एंटी रैगिंग हेल्पलाइन” (टोल फ्री नंबर 1800-180-5522) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रैगिंग होने पर पुलिस को सूचित करने हेतु प्रेरित किया गया।