जखोली। विकासखण्ड मुख्यालय जखोली में आयोजित पांच दिवसीय कृषि विकास मेले का लोकगायक विक्रम कप्रवाण और कुलदीप कप्रवाण के शंभू भोले गीत एवं पुरस्कार वितरण के साथ विधिवत समापन हो गया है। इस दौरान आयोजक समिति ने क्षेत्र के विशिष्ठ लोगों को भी सम्मानित किया। समापन अवसर पर मेले का शुभारंभ करते हुये विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के मेले हमे आपस में जोड़कर रखते हैं। साथ ही क्षेत्रीय कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि जखोली मेले को भव्य रूप देने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने मेले के सफल आयोजन पर सभी को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि यह उनके कार्यकाल का अंतिम मेला था। इस मेले में क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले ग्राम प्रधान, क्षेपंस, जिपंस, ग्राम विकास, ग्राम पंचायत अधिकारियों के अलावा विकासखण्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया है।इससे पूर्व मेले में प्रसिद्ध लोकगायक विक्रम कप्रवाण और कुलदीप कप्रवाण के गीतों की धूम रही। इनके प्रसिद्ध जय भोले गीत पर दर्शक जमकर थिरके। वहीं दूसरी ओर अजय नौटियाल और विजय पंत ने भी अपने गीतों की प्रस्तुति दी, जिसका दर्शकों ने देर सांय तक आनंद लिया।