देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है। 20 तारीख को सेवानिवृत हो रहे चिकित्सा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डीएस रावत को शासन ने बड़ा झटका दिया है राज्य में स्टाफ नर्स भर्ती प्रक्रिया में हो रही हीलाहवाली को देखते हुए शासन ने उन्हें कारण नोटिस जारी किया है जिसमें शासन के द्वारा लिखा है कि स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर चयन किये जाने हेतु संबंधित अभ्यर्थियों के परिपत्रों के सत्यापन किये जाने के उपरान्त भी आप द्वारा अतिथि तक अन्तिम चयन परिणाम घोषित नहीं किया गया है, जिसके कारण बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों / आन्दोलनों के माध्यम से सरकार / विभाग के प्रति निरन्तर आक्रोष / असंतोष प्रकट किया जा रहा है। यह भी उल्लेखनीय है कि अन्तिम चयन परिणाम शीघ्र घोषित करने हेतु उच्च स्तर से एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी निरन्तर अपेक्षा की जा रही है। उक्त के अतिरिक्त प्रश्नगत परिणाम घोषित न होने से विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है एवं चिकित्सालयों में भी पद रिक्त होने के कारण आम जनमानस को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने नोटिस जारी करते हुए उन्हें जल्द ही परिणाम घोषित करने के निर्देश भी दिए है।