काल’ बन रही देहरादून की 14 अंधेरी सड़कों का होगा ऑडिट, हादसों पर लगेगा अंकुश

राज्य

देहरादून की 14 अंधेरी सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग सड़कों का सेफ्टी ऑडिट करने जा रहा है। इस ऑडिट में सड़कों की स्ट्रीट लाइट की पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। कहां लाइट खराब है कहां नहीं लगी हैं और कहां जरूरत है इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला-प्रशासन को सौंपी जाएगी। 14 सड़कों को इसमें चिह्नित किया गया है।दून शहर में वाहन चालकों के लिए ‘काल’ बन रही अंधेरी सड़कों के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग प्रमुख सड़कों का सेफ्टी ऑडिट करने जा रहा है। प्रारंभिक चरण में शहर की 14 सड़कों को इसमें चिह्नित किया गया है।

सेफ्टी ऑडिट में सड़कों की स्ट्रीट लाइट की पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। कहां लाइट खराब है, कहां नहीं लगी हैं और कहां जरूरत है, इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला-प्रशासन को सौंपी जाएगी। इस दौरान सड़क के ब्लैक स्पाट भी चिहि्नत किए जाएंगे।

दून शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था व लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ही नहीं बल्कि सर्वोच्च न्यायालय भी नाराजगी जता चुका है। गत 11 नवंबर की मध्य रात्रि ओएनजीसी चौक पर हुई सड़क दुर्घटना में छह युवाओं की मौत के मामले ने तो पूरे देश को चिंतित कर दिया था। इस दुर्घटना में युवाओं की कार की बेलगाम गति जितनी कसूरवार थी, उससे अधिक दोषी शहर में पुलिस की रात्रि चेकिंग में लापरवाही को माना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *