उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या बागेश्वर जनपद की गरुड़ तहसील पहुंची जहां पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के साथ ग्रामसभा चौरसौ,मटे,तिलसारी, ग्रामसभा चनोली और लखनी पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया।उन्होंने आगामी 5 सितंबर को होने जा रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग कर जनता को संबोधित किया और सभी से आग्रह किया कि आगामी पांच सितंबर को स्वर्गीय चंदन राम दास के विकास कार्यों पर विश्वास जताते हुए कमल के निशान के आगे का बटन दबाएं और पार्वती दास को भारी बहुमत से जिता कर विधानसभा पहुंचाये।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय चंदन राम दास ने बागेश्वर विधानसभा में अभूतपूर्व विकास के काम किए हैं ।उनका आकस्मिक निधन हमारी और इस क्षेत्र के लिए अपूर्णीय छति है।आज फिर से आप सभी के पास एक अवसर है कि आप देवतुल्य जनता उनकी धर्मपत्नी को भारी मतों से जिताएं और जो उन्होंने सपने देखे थे उसे पूरा करने में पार्वती दास को सहयोग प्रदान करे