आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर एवं आसपास के क्षेत्रों में टीमों ने वाहनों की चेकिंग की गई। रिफ्लेक्टर नहीं लगाने और नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 83 का चालान किया गया। रात के समय कुछ चालकों की लापरवाही के कारण हादसे होते हैं। ऐसे में निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इस टीम में दून, ऋषिकेश, विकासनगर एआरटीओ और कर्मचारी शामिल रहे।
दोषपूर्ण नंबर प्लेट पर 167 चालकों का चालान
देहरादून। पुलिस ने दोषपूर्ण नंबर प्लेट मिलने पर 167 वाहनों के चालान काटे। शुक्रवार को जिलेभर में अभियान चलाया गया। एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान 167 चालकों से 83500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। मॉडीफाइड साइलेंसर में 48 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस ऐक्ट के अंतर्गत 248 वाहनों के चालान किए गए।