ट्रेन नहीं दौड़ने से लड़खड़ाएगा कार्बेट पार्क व नैनीताल का पर्यटन कारोबार; 31 दिसंबर और 1 जनवरी की 8 ट्रेनें की गईं हैं निरस्त

News Desk
1 Min Read
  1. थर्टी फर्स्ट व नए साल पर कुमाऊं की आठ ट्रेनें की गई हैं निरस्त
  2. नए साल का जश्न मनाने के लिए ट्रेन से पहुंचते हैं सैंकड़ों पर्यटक

संवाददाता, हल्द्वानी। मौका थर्टी फर्स्ट व नए वर्ष के जश्न का हो और लोग सरोवर नगरी व जिम कार्बेट पार्क न आएं, ऐसा संभव नहीं है। इस खास मौके पर नैनीताल व रामनगर क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार हो जाता है। पर्यटक दोनों शहरों में जश्न मनाने के लिए आतुर रहते हैं। पलों को यादगार बनाते हैं, लेकिन इस बार थर्टी फर्स्ट व नए साल पर कुमाऊं की आठ ट्रेनें निरस्त हो गई हैं। ऐसे में पर्यटक कारोबार के प्रभावित होने के पूरे आसार हैं, क्योंकि सैकड़ों पर्यटक ट्रेनों से ही रामनगर और काठगोदाम पहुंचते हैं।

तराई में भले अभी कोहरे ने दस्तक नहीं दी है लेकिन रेलवे ने पहले ही ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। रेलवे अधिकारियों ने खुद माना है कि ट्रेनों से थर्टी फर्स्ट व नए साल पर सैकड़ों पर्यटक रामनगर व नैनीताल आते हैं। इस बीच ट्रेनें रद होने से जहां पर्यटन पर बुरा असर पड़ेगा वहीं रेलवे को भी आर्थिक नुकसान होगा।

Share This Article
Leave a comment