Haridwar Accident: डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत; दो गंभीर रूप से घायल

News Desk
2 Min Read

Uttarakhand News हरियाणा से हरिद्वार आ रही एक कार रानीपुर झाल के समीप डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय योगी शिवानंद पुरी उर्फ सगुन अग्रवाल निवासी ए-17 ब्रजेश नगर सहारनपुर के रूप में की है।

बहादराबाद (हर‍िद्वार)। हरियाणा से हरिद्वार आ रही एक कार रानीपुर झाल के समीप डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसे ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, हादसा देर रात उस समय हुआ जब एक स्कोडा कार हरियाणा से हरिद्वार की ओर आ रही थी। जैसे ही कार रानीपुर झाल के पास पहुंची, वह अचानक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय योगी शिवानंद पुरी उर्फ सगुन अग्रवाल, निवासी ए-17, ब्रजेश नगर, सहारनपुर के रूप में की है। घायल व्यक्तियों में ईशु निवासी हरिपुर कला, हरिद्वार है।‌ जबकि दूसरे घायल की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है‌

Share This Article
Leave a comment