अलकनंदा में समाया डंफर 2 लोग लापता

News Desk
2 Min Read

श्रीनगर। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात चमधार के पास एक डंपर करीब 200 मीटर खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गया। हादसे की खबर पुलिस को सुबह मिली जब कुछ लोगों ने नदी में डूबे डंपर को देखा।   मौके पर पहुंची पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक ट्रक ड्राइवर और हेल्पर का कुछ पता नहीं चल पाया है। डंपर में सवार दोनों लोगों की तलाश जारी है।जानकारी के मुताबिक डंपर श्रीनगर से डुंगरीपंथ जा रहा था। यह देर रात को अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। रात होने के कारण हादसे का पता नहीं चल सका। सुबह लोगों की नजर नदी में गिरे डंपर पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।एसडीआरएफ के यूनिट इंचार्ज अजय ने बताया कि लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। डंपर में सवार दोनों व्यक्तियों को ढूंढने के लिए गोताखोर भी लगाए गए हैं। वहीं, श्रीनगर कोतवाली के कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि डंपर में गैरसैंण निवासी कुंदन सिंह और मनोज सिंह सवार थे। दोनों लापता चल रहे हैं।दोनों की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है, लेकिन नदी गहरी होने के कारण दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं लगा है। बताया कि घटना स्थल से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। बताया कि दोनों ही लापता व्यक्ति डुंगरीपंथ क्रेशर में कार्य करते थे।

Share This Article
Leave a comment