Uttarakhand House Tax: देहरादून में बकाया संपत्ति कर वसूली के लिए निगम सख्त, बकायेदारों को नोटिस जारी

News Desk
2 Min Read
  1. नगर निगम ने भवन कर वसूली को कसी कमर, अब तक 31 करोड़ जमा
  2. नए निर्माण को भी भवन कर का स्वमूल्यांकन कराने का नोटिस

देहरादून। भवन कर वसूली को निगम ने अब कमर कस ली है। वार्षिक लक्ष्य को पूरा करने के लिए निगम की टीम नोटिस जारी कर रही हैं। साथ ही बकायेदार व्यवसायिक बकायेदारों की संपत्ति का भौतिक निरीक्षण भी किया जा रहा है। साथ ही बकायेदारों को बिल जारी कर जल्द से जल्द भुगतान का रिमाइंडर दिया जा रहा है।

समय पर कर अदा न करने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी। नगर निगम ने इस वर्ष अब तक 31 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त किया है और लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 30 करोड़ रुपये आगामी अप्रैल से पहले वसूली के प्रयास किए जा रहे हैं।

दून में लंबे समय से भवन कर न चुकाने वालों की अब खैर नहीं। बकायेदारों से कर वसूली को लेकर निगम सख्त हो गया है। बकायेदारों को लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं। नोटिस के बावजूद कर अदा न करने वालों पर ब कड़ी कार्रवाई होगी। निगम व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की संपत्ति सील करने की तैयारी कर रहा है। जबकि, आम बकायेदारों की भी आरसी जारी करने का निर्णय लिया गया है।

Share This Article
Leave a comment