Singham Again Box Office Day 34: Pushpa 2 बिगाड़ पाई ‘सिंघम अगेन’ का खेल? बुधवार का कलेक्शन सुनकर उड़ जाएंगे होश

News Desk
3 Min Read
  1. पुष्पा 2 के आने से बैठ गया सिंघम अगेन का बिजनेस
  2. बुधवार को अजय देवगन की मूवी ने किया इतना कलेक्शन
  3. अब जल्द ही बॉक्स ऑफिस को अलविदा कहेगा ‘बाजीराव सिंघम’

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन के लिए साल की शुरुआत ‘शैतान’ के साथ काफी धमाकेदार तरीके से हुई। कम बजट की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। हालांकि, इसके बाद उनकी कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। दीवाली के मौके पर जब वह तीसरी बार स्क्रीन पर ‘बाजीराव सिंघम’ बनकर आए, तो हर किसी को लगा कि बस मूवी की बॉक्स ऑफिस पर चांदी-चांदी होगी। सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 के साथ भिड़ंत की थी। 

कार्तिक आर्यन की फिल्म से टकराना अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को काफी महंगा पड़ गया। ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तेज दहाड़ लगाने वाली ‘सिंघम अगेन’ का कलेक्शन धीरे-धीरे गिरने लगा। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वीकेंड पर जैसे-तैसे खुद को संभाला। भूल भुलैया 3 के बाद अब पुष्पा 2 सिंघम अगेन की नाक में दम करने के लिए आ गई है। पुष्पा 2 के आने से क्या सिंघम अगेन के कलेक्शन में ज्यादा फर्क पड़ा? चलिए बॉक्स ऑफिस नंबर पर डालते हैं एक नजर: 

सिंघम अगेन ने रिलीज के 34वें दिन की इतनी कमाई 

43 करोड़ से ओपनिंग करने वाली अजय देवगन की सुपरकॉप फिल्म वर्किंग डेज पर अब 43 लाख रुपए के लिए भी तरसती नजर आ रही है। इस फिल्म का कलेक्शन लगातार डाउन होता जा रहा है। पुष्पा 2 की रिलीज से पहले ये मल्टीस्टारर फिल्म कम से कम 70-80 लाख का बिजनेस घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर रही थी, लेकिन अब इस पर भी पुष्पाराज ने आकर ग्रहण लगा दिया है। 

रिलीज के 34वें दिन बुधवार को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने महज 33 लाख रुपए की सिंगल डे पर कमाई की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 247.73 करोड़ तक पहुंचा है। 

सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस 34 डेज कलेक्शन 

वर्ल्डवाइड 371.9 करोड़ रुपए
इंडिया नेट 247.73 करोड़ रुपए
ओवरसीज 75 करोड़ रुपए
सिंगल डे कलेक्शन 33 लाख रुपए 

पुष्पा 2 के आने से जल्द बंद होगा सिंघम अगेन का खाता

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म, पुष्पा 2 की रिलीज से जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ का बिजनेस बैठा है, उसे देखते हुए लग रहा है कि फिल्म 250 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाएगी और जल्द ही फिल्म  का खाता भी बॉक्स ऑफिस पर बंद हो जाएगा। 

Share This Article
Leave a comment