चन्द्रयान 3अभियान को अबस्कूली पाठ्यक्रम से जोडा जाएगा – शिक्षा मंत्री

Uncategorised

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बड़ा ऐलान किया है उन्होंने कहा कि चन्द्रयान अभियान को अब
स्कूली पाठ्यक्रम से जोडा जाएगा जिसके लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दे दिये गये साथ ही धन सिंह रावत ने कहा कि चन्द्रयान-3 अभियान की सफलता ने देश एवं दुनिया में भारतीय मेधा का परचम लहराने का काम किया है,बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से राज्य के विद्यालयी शिक्षा पाठ्यक्रम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) द्वारा संचालित चन्द्रयान अभियानों को शामिल किया जायेगा, गौरतलब है कि


विभागीय अधिकारियों को विज्ञान वर्ग के अंतर्गत कक्षा 6वीं से 12 वीं तक के लिये चरणवद्ध पाठ्यक्रम तैयार करने को कहा गया, जिसमें चयनित एलटी शिक्षकों को शीघ्र वितरित होंगे नियुक्ति पत्र धन सिंह रावत ने कहा कि चयनित एलटी शिक्षकों को आगामी 6 सितम्बर को नियुक्ति पत्र सौंपकर प्रथम तैनाती दी जायेगी और सभी राजकीय विद्यालयों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया जाएगा साथ ही राज्य से लेकर ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जायेगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *