उत्‍तराखंड के ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ की खूबसूरती के कायल हैं दुनियाभर के पर्यटक, लेकिन यह समस्या लगा रही दाग

राज्य

Uttarakhand Mini Switzerland Auli उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड औली की खूबसूरती के कायल दुनियाभर के पर्यटक हैं लेकिन पार्किंग की समस्या इस खूबसूरत पर्यटन स्थल पर दाग लगा रही है। औली में पार्किंग की समस्या का समाधान न होने से भविष्य में जाम का बदनुमा दाग लग सकता है। सिंगल सड़क साथ में बर्फ ऐसे में जाम की स्थिति दिनभर रहती है।जाम से निजात पाने के लिए पर्यटकों वाहन चालकों को पसीना बहाना पड़ता है

सड़क किनारे वाहनों के खड़ा करना चालकों की मजबूरी

गोपेश्वर। Uttarakhand Mini Switzerland Auli: औली में वर्ष 2025 को 29 जनवरी से दो फरवरी तक नेशनल विंटर गेम्स आयोजित होने हैं। इसके अलावा शीतकालीन पर्यटन के लिए भी औली गौरसों का दीदार करने के लिए प्रतिवर्ष पर्यटकों की भीड़ बढ़ रही है।लेकिन औली में पार्किंग न होने से जाम की समस्या मानौ विरासत बन गई हो, हालांकि औली में खाली जगह पर वाहनों को खड़ा कर पार्किंग समस्या का हल निकालने का प्रयास किया जाता रहा है। लेकिन यह पर्याप्त नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *