टिहरी झील की लहरों पर होगा 38th National Games का रोमांच, 10 दिन तक रहेगा अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों का जमावड़ा

Uncategorised

38th National Games नेशनल गेम्स के वाटर स्पोर्ट्स इवेंट से टिहरी झील की ब्रांडिंग को बड़ा बूस्टर मिलेगा। लगभग दस दिनों तक देश के शीर्ष वाटर स्पोर्टर्स खिलाड़ी टिहरी झील की लहरों पर रोमांच का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन से टिहरी झील पर्यटन के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स के बड़े हब के रूप में उभरेगा। टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स के लिये एक बेहतर स्थल है

  1. नेशनल गेम्स के आयोजन से टिहरी झील की होगी बड़ी ब्रांडिंग
  2. अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों का दस दिन तक रहेगा जमावड़ा

डॉ डी. एस राणा संवादाता लोकजन एक्सप्रेस 38th National Games: राष्ट्रीय खेलों के वाटर स्पोट्र्स इवेंट होने से टिहरी झील की ब्राडिंग को बड़ा बूस्टर मिलेगा। लगभग दस दिनों तक देश के शीर्ष वाटर स्पोर्टर्स खिलाड़ी टिहरी झील की ल हरों पर रोमांच का प्रदर्शन करेंगे। उत्तराखंड ओलंपिंक एसेासिएशन का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों के बाद टिहरी झील पर्यटन के साथ- साथ वाटर स्पोर्ट्स के बड़े हब के रुप में उभरेगा। जनवरी से होने वाले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी इस बार उत्तराखंड को मिली हैं। इसमें वाटर स्पोर्ट्स के कयाकिंग, कैनाइंग, रोइंग और सलालम जैसे इवेंट टिहरी जिले में होने हैं। जल्द ही आयोजन की तिथि भी घोषित कर दी जायेगी। टिहरी झील अभी तक बोटिंग, वाटर पैरासेलिंग के लिये ही प्रसिद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *