बाबा केदार सर्दियों में प्रवास के लिए उखीमठ उतर आए हैं। यहाँ उनके प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि सर्दियों में भी टूरिस्ट और श्रद्धालुओं को आकृष्ट करने के लिए सरकार पूरे बंदोबस्त करेगी। स्यालसौड़ (उखीमठ-रुद्रप्रयाग) में कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का उन्होंने आज उद्घाटन भी किया।
उन्होंने लगभग ₹47.43 करोड़ की 18 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं ₹1.23 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। बाबा केदार के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र की आर्थिकी का मुख्य आधार चार धाम यात्रा है। शीतकालीन यात्रा से यहां के लोगों की आर्थिकी को अधिक मजबूती मिलेगी। सरकार का मुख्य उद्देश्य यात्रा को पूरे वर्ष चलाने की है। 12 महीने तक यात्रा होने से स्थानीय लोगों को निरंतर आर्थिक लाभ मिल सकेगा।
CM पुष्कर ने देश-विदेश के पर्यटकों-श्रद्धालुओं को शीतकालीन यात्रा पर देवभूमि आने का न्यौता देते हुए बाबा केदार के शीतकालीन गद्दी स्थल के दर्शन-आशीर्वाद का लाभ उठाने को कहा। उन्होंने गोपीनाथ, औली, पांडुकेश्वर, चोपता, जोशीमठ, कल्पेश्वर, त्रियुगीनारायण, कालीमठ, केदारनाथ, देवरियाताल, हर्षिल, नेलांग वैली, हर की दून, हनोल, विश्वनाथ मंदिर, टिहरी लेक, कार्तिकेय स्वामी समेत कई पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने का सुझाव दिया।
PSD ने ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की। उखीमठ में शीतकालीन यात्रा के लिए की गई यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। लोगों से मिल के उनकी दिक्कतों को सुना और उनको दूर करने का वादा किया।