IND vs AUS: अगले 24 घंटे टीम इंडिया के लिए अहम, मिलेगी खुशी या दर्द, जानिए क्या है पूरा माजरा

News Desk
2 Min Read

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज के दो मैच खत्म हो गए हैं। इस समय स्कोरलाइन 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाना है और इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अगले 24 घंटे काफी अहम होने वाले है। इनमें पता चलेगा कि भारत के लिए खुशखबरी है या नहीं।

  1. IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड में 10 विकेट से हराया
  2. IND vs AUS: दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा
  3. IND vs AUS: दोनों ही टीमों के लिए है अहम है ये टेस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एडिलेड टेस्ट मैच में मुंह की खाने वाली टीम इंडिया के लिए अगले 24 घंटे काफी अहम होने वाले हैं। इनमें पता चलेगा कि भारत के लिए खुशखबरी आने वाली है या फिर दर्द मिलने वाला है। ये मामला ब्रिस्बेन टेस्ट से जुड़ा है। ये मैच भारत के लिए अहम बन गया है क्योंकि पर्थ में हैरतअंगेज अंदाज में जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया को एडिलेड में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ब्रिस्बेन में अगर टीम इंडिया हारती है तो सीरीज में पीछे तो हो ही जाएगी, साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने का सपना भी टूट जाएगा।

दरअसल, अगले 24 घंट में पता चलेगा कि ऑस्ट्रेलिया का एक दमदार गेंदबाज गाबा में खेल पाएगा या नहीं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड हैं। हेजलवुड पहले टेस्ट मैच में खेले थे, लेकिन चोट के कारण दूसरा मैच नहीं खेल पाए थे। अब अगले 24 घंटों में पता चलेगा कि वह तीसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हैं या नहीं।

Share This Article
Leave a comment