Himachal Bus Accident: कुल्लू में भीषण सड़क हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस; चालक की मौके पर मौत

News Desk
2 Min Read

हिमाचल प्रदेश (Himachal News) के कुल्लू (Kullu Bus Accident) के आनी उपमंडल में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें बस चालक की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए। हादसा श्वाड में शकेलड़ के पास हुआ। घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं मौके पर पुलिस की टीम पहुुंच कर मामले की जांच कर रही है।

  1. कुल्लू के शकेलड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस
  2. हादसे में बस चालक की हुई मौत
  3. 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस

कुल्लू। जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के श्वाड में शकेलड़ के पास एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं।

बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही आनी से पुलिस व प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगों की सहायता से प्रशासन की टीम ने घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनी अस्पताल भेजा गया। जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है।

बस चालक की मौके पर हुई मौत

जानकारी के मुताबिक करसोग आनी मार्ग में शकेलड़ के पास एनपीटी निजी बस करसोग से सुबह आनी की ओर आ रही थी। जैसे ही यह श्वाड के पास पहुंची, तो चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

Share This Article
Leave a comment