Dehradun News देहरादून के अलकनंदा एन्क्लेव में ओएनजीसी से सेवानिवृत्त एक बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग का खून से लथपथ शव बाथरूम में मिला। पुलिस का दावा है कि घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। घटना के समय घर के अंदर दो से तीन लोग थे ऐसे में आशंका है उन्होंने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया।
- जीएमएस रोड स्थित पाश एरिया अलकनंदा एन्क्लेव में अकेले रहते थे बुजुर्ग
- घटना से पूर्व बुजुर्ग के साथ बैठे हुए थे दो से तीन लोग, उन्हीं पर हत्या का शक
जीएमएस रोड – स्थित पाश कालोनी अलकनंदा एन्क्लेव में अज्ञात व्यक्ति ने ओएनजीसी से सेवानिवृत्त अधिकारी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। बुजुर्ग का खून से लथपथ शव बाथरूम में मिला। बुजुर्ग घर पर अकेले रहते थे।पुलिस का दावा है कि घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। बुजुर्ग की हत्या क्यों की गई, इसका अभी स्पष्ट कारण पता नहीं लग पाया है। घटना के समय घर के अंदर दो से तीन लोग थे, ऐसे में आशंका है उन्होंने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया।
ओएनजीसी से वरिष्ठ इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त अशोक गर्ग उम्र 72 वर्ष अलकनंदा एन्क्लेव के 25 नंबर मकान में रहते थे। उनकी दो बेटियां हैं, इनमें से एक चेन्नई में रहती हैं, जिनके पति एयर फोर्स में हैं, जबकि दूसरी बेटी गुरुग्राम में रहती हैं, उनके पति विदेश में रहते हैं। अशोक गर्ग घर पर अकेले रहते थे।