Rajeev Jain IT Raid: राजीव जैन के घर से फेंका गया था बैग, इनकम टैक्‍स अधिकारियों ने खोला तो फटी रह गई आंखें

News Desk
2 Min Read

Rajeev Jain IT Raid आयकर विभाग की छापेमारी में कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर से पड़ोसी की छत पर फेंका गया बैग रुपयों से भरा मिला। आयकर अधिकारियों ने उस बैग को खोला तो वह दंग रहे गए। आयकर अधिकारियों ने बैग में मिले सामान को जब्त कर लिया है। राजीव जैन के अलावा उनके संबंधियों और बिल्डर मानस लुंबा के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है।

  1. कांग्रेस नेता जैन और लुंबा के ठिकानों पर दूसरे दिन भी जारी रही आयकर की छापेमारी
  2. 500 रुपए की गड्डियों से भरा था बैग, एक करोड़ के आसपास बताई जा रही रकम

 देहरादून। Rajeev Jain IT Raid: आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान जो बैग कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर की छत से पड़ोसी की छत पर फेंका गया था, वह रुपयों से भरा मिला। बताया जा रहा है कि बैग में 500 रुपए की गड्डियां थीं और कुल रकम एक करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है। आयकर अधिकारियों ने कैश को जब्त कर इसे अघोषित आय में जोड़ दिया है।

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी राजीव जैन समेत उनके संबंधियों और बिल्डर मानस लुंबा के ठिकानों पर आयकर विभाग दिल्ली की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही। आयकर की अलग अलग टीम राजीव जैन के देहरादून के रोचीपुरा स्थित आवास, इसी क्षेत्र में उनके भाई, बहन और अन्य संबंधियों के आवास पर भी जांच कर रही है। राजीव जैन के मेरठ में रहने वाले समधी के अलावा कारोबार सहयोगी बिल्डर मानस लुंबा के डालनवाला, दिल्ली आदि क्षेत्रों के ठिकानों पर भी जांच गतिमान रही।

Share This Article
Leave a comment