कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जनता से की पार्वती दास को उपचुनाव में भारी मतों से जिताने की अपील

Uncategorised

*बागेश्वर* प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बागेश्वर जनपद के बूथ अमतौड़ा,ग्रामीण मंडल के शक्ति केंद्रों क्वैराली,फलयाटी,पंत क्वैराली और गोगनापानी में भाजपा विधायक प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन में जनसभाएं कर आशीर्वाद मांगा।उन्होंने अगामी 5 सितंबर को होने जा रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग कर जनता को संबोधित किया।वहीं इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों, देवतुल्य जनता एवं मातृशक्ति ने भव्यपूर्ण स्वागत किया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से पार्वती दास को यहाँ की देवतुल्य जनता का अपार प्यार,स्नेह व समर्थन प्राप्त हो रहा है, ऐसे में मेरा पूर्ण विश्वास है कि बागेश्वर की देवतुल्य जनता भाजपा प्रत्याशी को आगामी 5 सितंबर को होने जा रहे चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाएगी और चंपावत में हुए उपचुनाव की तरह ही यहाँ की प्रत्याशी भी भारी मतों से जीतकर इतिहास रचेगी।

वहीं उन्होंने सरकार की योजनाए गिनाते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं।कहा कि आल वेदर रोड हो,देहरादून से दिल्ली फोरलेन का कार्य हो,ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल कनेक्टिविटी हो ,स्मार्ट सिटी हो,अंत्योदय अन्न खाद्यान योजना हो,छात्रवर्ती योजना हो जैसी कई योजनाए पर काम चल रहा है तो कुछ योजनाए धरातल पर उतर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *