मोहम्मद सिराज पर लगा मैच फीस का 20% जुर्माना, ट्रैविस हेड को भी दी गई चेतावनी

खेल

सिराज और हेड के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया हैबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भे एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन हुई एक घटना में शामिल मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड पर आईसीसी ने कार्रवाई की है। याद दिला दें कि यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 82वें ओवर में तब हुई थी जब अपनी गेंद पर छक्का खाने के बाद अगली ही गेंद पर सिराज ने हेड को आउट कर कुछ कहते हुए ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम की ओर की ओर जाने का इशारा किया था। हेड ने भी मैदान छोड़ने से पहले शाब्दिक प्रतिक्रिया दी थी।अब इस मामले में आईसीसी ने सख्त रुख अपनाते हुए सिराज पर उनकी मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया है, जबकि ट्रैविस हेड को भी चेतावनी दी गई है। इसके अलावा सिराज और हेड के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है। इन दोनों खिलाड़ियों का पिछले 24 महीनों में यह पहला अपराध था।क्रिक इन्फो के अनुसार आईसीसी के बयान के अनुसार, सिराज को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो “ऐसी भाषा, हरक़त या इशारे के इस्तेमाल से संबंधित है, जो किसी बल्लेबाज़ को आउट होने पर अपमानजनक महसूस हो या आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाए।” वहीं हेड को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो “किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ़, अंपायर या मैच रेफ़री के ख़िलाफ़ दुर्व्यवहार” से संबंधित है। यह आरोप मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ, तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबरो और चौथे अंपायर फिलिप गिलेस्पी ने लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *