:आज सुबह यमकेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम कौंदा के पास एक निजी कार उलट कर काफी नीचे खाई में जा गिरी,कार के खाई में गिरने से विनोद सिंह,उनकी पत्नी तथा उनका पुत्र तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क किनारे बड़ी-बड़ी घास का होना बताया जा रहा,जँहा से अचानक किसी जँगली जानवर के बाहर निकल आने से वाहन अनियंत्रित हो गया।ये सड़क पीडब्ल्यूडी लैंसडाउन के अंतर्गत आती है,स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यही हालात जाखणीखाल- अमोला-दाबड मार्ग का भी है,बरसात के सीजन को बीते पाँच महीने से भी अधिक हो गये हैं,लेकिन पीडब्ल्यूडी लैंसडाउन सड़क किनारे की घास तक नहीं काट पाया है,जिसकी वजह से आज एक पूरे परिवार को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त हुयी है कि मृतक विनोद सिंह,कुठार गाँव निवासी सोहन सिंह का पुत्र है जो,दिल्ली से माँ भगवती पूजा में अपने परिवार के साथ कुठार गाँव जा रहा था,इस बीच मार्ग में ये दर्दनाक हादसा हो गया।