रुड़की। देश भर में बुधवार से अग्निवीर भर्ती परीक्षा शुरू होने जा रही है। परीक्षा को लेकर सेना और प्रशासन की भी पूरी तैयारियां है। मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रोडवेज की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रोडवेज के बाहर से अतिक्रमण हटाने की बात कही। साथ ही रोडवेज के बाहर निजी बसों के संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
बता दें कि ग्यारह दिसंबर से अग्निवीर भर्ती प्रकिया शुरू हो रही है। इस भर्ती में देश भर से हजारों अभ्यर्थियों के आने की संभावना है। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं।
अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था से लेकर उनके आने-जाने की व्यवस्थाएं विशेष रूप से की गई है। वहीं रूट को भी डायवर्ट किया गया है। दोपहर में ज्वाइंट मस्जिट्रेट आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों ने रोड़वेज का बस स्टैंड का निरीक्षण किया।
उन्होंने मुख्य द्वार पर टूटे स्लैब को ठीक करने के निर्देश नगर निगम को दिए। इसके साथ ही रोडवेज के बाहर से अतिक्रमण हटाने की बात कही और निजी बसों के स्टॉप और संचालन को रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए व्यवस्थाएं जांची रही है।