जोशीमठ-मलारी हाइवे पर गाड़ी ब्रिज के नीचे नग्न अवस्था में दो शव मिले, एक लापता; पुलिस जांच में जुटी
Uttarakhand News जोशीमठ-मलारी हाइवे पर गाड़ी ब्रिज के नीचे दो शव नग्न अवस्था में मिले हैं। मृतक मजदूर सीमा सड़क संगठन द्वारा हाइवे पर कराए जा रहे निर्माण कार्यों में लगी सीपीपीएल कंपनी में काम कर रहे थे। एक अन्य मजदूर लापता है। पुलिस जांच कर रही है। नीति मलारी बॉर्डर सड़क पर हो रहे कार्य में बिना सत्यापन के मजदूरों की तैनाती भी सवाल खडे़ कर रही है।
जोशीमठ मलारी हाइवे पर सुरांई थोटा से पांच किमी आगे गाड़ी ब्रिज के नीचे धौली गंगा में दो शव नग्न अवस्था में मिले हैं। जबकि मृतक मजदूरों का एक साथी लापता है।
नेपाली मूल के ये मजदूर सीमा सड़क संगठन द्वारा हाइवे पर कराए जा रहे निर्माण कार्यों में लगी सीपीपीएल कंपनी में मजदूरी कर रहे थे। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। घटना से चमोली की शांत वादियों में सनसनी है।
दो शव नदी में अटके मिले
पुलिस को सूचना मिली की धौली गंगा में गाड़ी ब्रिज नामक स्थान पर दो शव नदी में अटके हुए हैं। सूचना के बाद ज्योर्तिमठ कोतवाली से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। शवों की पहचान 24 वर्षीय सुभाष पांडे पुत्र तारावत्ती पांडे निवासी बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल व 23 वर्षीय चित्रबहादुर पुत्र कविराम बहादुर निवासी बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल के रूप में हुई है।