Uttarakhand Cabinet Meeting उत्तराखंड मंत्रिमंडल की आज होने वाली बैठक में माध्यमिक अतिथि शिक्षकों की लंबित मांगों पर अहम फैसला हो सकता है। अतिथि शिक्षक पिछले एक साल से पद सुरक्षित करने और वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं। अब अतिथि शिक्षकों को उम्मीद है कि बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में उनके हक में फैसला होगा।
- माध्यमिक अतिथि शिक्षक पिछले एक साल से पद सुरक्षित की मांग कर रहे
- वेतन वृद्धि 35 से 40 हजार किया जाने का शिक्षा मंत्री पहले दे चुके हैं आश्वासन
संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand Cabinet Meeting : माध्यमिक अतिथि शिक्षक पिछले एक साल से पद सुरक्षित, वेतन वृद्धि को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर रहे हैं और शिक्षा मंत्री ने इस बावत दो बार विभागीय व कैबिनेट बैठक के माध्यम से अतिथि शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का वायदा किया है। अब बुधवार को होने वाली तीसरी कैबिनेट बैठक से उन्हें उम्मीद है। यह बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी।
अतिथि शिक्षकों को स्थायी व्यवस्था में लाने के लिए कोई नीति नहीं
माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कहा कि अतिथि शिक्षक नौ साल से शिक्षण कार्य कर रहे, लेकिन अभी तक सरकार ने अतिथि शिक्षकों को स्थायी व्यवस्था में लाने के लिए कोई नीति नहीं बनाई। उन्हें शिक्षक ही नहीं माना जाता है। इसके अलावा वेतन वृद्धि 35 से 40 हजार किया जाने का खुद शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने पिछले एक साल से आश्वासन दे रहे हैं।