नए साल में पर्यटकों को मिलेगी जाम से राहत, Dehradun में बन रही नई पार्किंग; 285 गाड़ियों को मिलेगी जगह

राज्य

Parking in Dehradun राजधानी देहरादून में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जाम से राहत देने के लिए काबुल हाउस में 285 गाड़ियों की क्षमता वाली नई पार्किंग बन रही है। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर शहर के विभिन्न स्थानों पर आटोमेटेड पार्किंग के साथ ही सतह वाली पार्किंग की संभावना तलाशने के निर्देश दिए गए थे।

  1. काबुल हाउस में पार्किंग निर्माण शुरू, 285 वाहनों को मिलेगी जगह
  2. जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर प्रथम चरण में शहर में दो अन्य स्थानों पर आटोमेटेड पार्किंग निर्माण भी होगा शुरू

संवाददाता, देहरादून। Parking in Dehradun : शहर में पुलिस वाहन चालकों को नो पार्किंग बताकर जगह-जगह से दौड़ा देती है, लेकिन जब वही वाहन चालक पार्किंग की जगह पूछते हैं तो अधिकारी बगलें झांकने लगते हैं। दून में तमाम जगह सड़कें ही पार्किंग हैं। जाहिर है, ऐसे में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है।

इस समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर के विभिन्न स्थानों पर आटोमेटेड पार्किंग के साथ ही सतह वाली पार्किंग की संभावना तलाशने के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में सर्वे चौक के पास काबुल हाउस वाली भूमि पर 285 वाहन क्षमता की सामान्य पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। वहीं, दो अन्य स्थलों पर शीघ्र आटोमेटेड पार्किंग का निर्माण शुरू किया जाएगा।जिलाधिकारी सविन बंसल के अनुसार, काबुल हाउस में 99.35 लाख रुपये से पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। इसका जिम्मा ग्रामीण निर्माण विभाग को दिया गया है। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनीत के अनुसार, चार माह के भीतर पार्किंग तैयार कर दी जाएगी।

आटोमेटेड पार्किंग की वित्तीय निविदा 12 को खुलेगी

शहर की पहली आटोमेटेड पार्किंग का निर्माण लैंसडौन चौक से गांधी पार्क और परेड ग्राउंड के मध्य से गुजरने वाले मार्ग पर तैयार की जाएगी। वहीं, दूसरी पार्किंग का निर्माण लैंसडौन चौक पर तिब्बती मार्केट सामने बहुद्देशीय खेल भवन के पास किया जाएगा। निर्माण के लिए अक्टूबर माह में टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *