सड़क की खोदाई में अब जनता की राय होगी जरूरी, डीएम सुनेंगे बात; निर्देश जारी

News Desk
2 Min Read

Uttarakhand News जिलाधिकारी सविन बंसल ने रोड कटिंग के मामलों में निर्माण एजेंसियों और ठेकेदारों की जिम्मेदारी तय करने के लिए एक नई पहल की है। अब से जनता को भी रोड कटिंग की अनुमति संबंधी बैठकों में आमंत्रित किया जाएगा। इससे निर्माण एजेंसियों को अधिक जवाबदेह बनाया जा सकेगा। बैठक से पूर्व इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी।

  1. रोड कटिंग की अनुमति संबंधी बैठकों में अब से जनता को भी किया जाएगा आमंत्रित
  2. जिस क्षेत्र में सड़क खोदी जानी है, वहां के लोगों के लिए जारी होगी सार्वजनिक सूचना

संवाददाता, देहरादून। विकास कार्यों के लिए सड़कों को खोदना भी जरूरी हो जाता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मनमर्जी से खोदाई कर जनता को अनावश्यक परेशान किया जाए। रोड कटिंग के मामलों में निर्माण एजेंसियों और ठेकेदारों की जिम्मेदारी तय करने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने नई पहल की है।

उन्होंने नोडल अधिकारी रोड कटिंग/उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए हैं कि अब से जनता को भी रोड कटिंग की अनुमति संबंधी बैठकों में आमंत्रित किया जाएगा। बैठक से पूर्व इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी।

बुधवार को रोड कटिंग की अनुमति को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि बैठकों में जनता का प्रतिभाग होने से यह भी पता चल पाएगा कि जहां सड़कें खोदी गई हैं, वहां कहीं मनमर्जी तो नहीं की जा रही या समय पर कार्य पूरा किया गया है या नहीं। इससे निर्माण एजेंसियों को भी अधिक जवाबदेह बनाया जा सकेगा। बैठक में उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी, कुमकुम जोशी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मुकेश परमार, नवनीत पांडे, शिखा अग्रवाल, राहुल कपूर, संजय सिंह, आशीष भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment