महाराष्ट्र विधानसभा में 39 मंत्रियों ने ली शपथ बीजेपी के बाद शिव सेना के सबसे अधिक मंत्री

देश- विदेश राजनीति

नागपुर: महाराष्ट्र में आज सुबह से ही महागठबंधन में शामिल तीनों दलों के विधायक लगातार अपने चेक कर रहे थे. वजह थी फोन पर हाई कमान से आने वाले मैसेज. सभी विधायक मंत्रालय में अपने नाम सुनने को बेकरार थे हालांकि, दोपहर होते ही इस रहस्य से पर्दा हट चुका है. गठबंधन ने अपने 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें भाजपा ने 19, शिंदे की पार्टी ने 10 और अजित पवार की पार्टी ने 9 मंत्रियों की लिस्ट जारी की है.मंत्री पद मिलने से महायुति के विधायकों में खुशी की लहर है. भाजपा नेता गिरीश महाजन ने कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, हमारे अध्यक्ष और देवेंद्र फडणवीस सभी का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे संदेश मिला है कि मुझे मंत्री पद की शपथ लेनी है. इसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं, मुझे आज शाम 4 बजे शपथ लेने के लिए कहा गया है. वहीं, शिंदे गुट के नेता भरत गोगवाले ने कहा कि आज शाम 4 बजे शपथ समारोह होगा. तो हम सब नागपुर आये हैं. 7 लोग नए हैं (जो मंत्री पद की शपथ लेंगे) और 5 (पुराने मंत्री) को दोहराया जा रहा है.महायुति सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज नागपुर में होगा. सूत्रों के मुताबिक, महायुति अपनी पहली कैबिनेट में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन पर जोर दे रही है. शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में राजभवन के लॉन में होगा. राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 21 दिन बाद अब महागठबंधन सरकार के कैबिनेट विस्तार किया जा रहा का वक्त आ गया है. उधर, बीजेपी के विधायक भी पूरी रात इंतजार करते रहे. आज शाम 4 बजे मंत्री पद की शपथ को लेकर दावेदारों ने बताया कि उनको मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस का फोन नहीं आया. यानी कि इस सरकार में कैबिनेट विस्तार के दौरान महागठबंधन के तीनों दल क्षेत्रीय संतुलन साधने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. क्षेत्रीय और सांप्रदायिक समीकरणों के साथ-साथ पार्टी के विकास के लिए फायदेमंद नेताओं को तरजीह मिलने की संभावना है. बीजेपी ने शनिवार को ही अपने संभावित मंत्रियों के नामों की सूची दे दी थी. उम्मीद थी कि दोपहर तक पार्टी के दिग्गजों द्वारा सूची पर मुहर लगा दी जाएगी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *