Dehradun News: पलटन बाजार में छात्रा से छेड़छाड़ के बाद पुलिस की सख्ती, अब ‘तीसरी आंख’ से मार्केट में सुरक्षा

क्राइम राज्य

त्योहार व रविवार को बाजार में भीड़भाड़ इतनी अधिक रहती है कि पुलिस को व्यवस्था बनाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। धीरे-धीरे बाजार में छेड़छाड़ चोरी व छीनाझपटी की घटनाएं बढ़ रही है जिसके चलते प्रशासन की ओर से बाजार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की कवायद काफी समय से चल रही है। इसी कड़ी में बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

  1. कैमरों के साथ-साथ होगी पब्लिक एड्रेस सिस्टम, शहर कोतवाली में बैठकर होंगे मॉनिटर
  2. कोई अपराध या आड़े तिरछे लगने वाले वाहनों को हटाने के लिए कोतवाली से होगा अनाउंस

देहरादून। पलटन बाजार में छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद उपजे विवाद के बाद अब जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पूर्व में यहां पर महिला अपराध की शिकायतें दर्ज करने के लिए पिंक बूथ स्थापित किया गया था, और अब 15 जगहों पर 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।

यह सभी कैमरे शहर कोतवाली से मानिटर होंगे। कैमरों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम (पीडीए) भी लगाया गया है। यदि किसी जगह पर कोई अपराध या फिर जाम की स्थिति के चलते अनाउंसमेंट किया जाएगा।

पलटन बाजार शहर का सबसे भीड़भाड़ वाला बाजार है, यहां पर दून से ही नहीं उत्तराखंड व बाहरी राज्यों से लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं।

बीते सितंबर माह में पलटन बाजार में मुस्लिम व्यक्ति (सेल्समैन) ने छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। आरोपित ने जूते दिखाने के बहाने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी, जिसके बाद पलटन बाजार में काफी हंगामा हुआ। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए अन्य दुकानदारों ने दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला प्रशासन के बाहर एकत्र होकर हंगामा किया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं जिलाधिकारी सविन बंसल ने बाजार में पिंक बूथ व सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही थी।

शहर कोतवाली में बैठकर मॉनिटर होंगे सभी कैमरे

15 स्थानों पर लगाए गए 22 कैमरे शहर कोतवाली में बैठकर मानिटर किए जाएंगे। यहां पर एक बड़ी एलसीडी लगाई जा रही है, जिसमें सभी कैमरे दिखेंगे। इसके लिए एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी। वह समय-समय पर अलग-अलग कैमराें की स्थिति चेक करेगा और गलत ढंग से वाहन दाखिल करने, जाम लगने व अनियंत्रित लगे वाहनों को हटाने के लिए अनाउंसमेंट करेगा। वहीं कोई विवाद की स्थिति या अन्य अपराधिक घटना होने पर तत्काल पुलिस बल को अलर्ट करने का कार्य भी इसी पुलिसकर्मी को होगा।

चोरी की घटनाओं पर भी लगेगा अंकुश

पलटन बाजार, मच्छी बाजार, मोती बाजार, डिस्पेंसरी रोड, घोसी गली व अंसारी मार्केट में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले सप्ताह पलटन बाजार व मच्छी बाजार में चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया था। हालांकि बड़ी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाजार में बड़ी संख्या में कैमरे लगने के बाद चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। यदि कोई चोरी की घटना हो भी जाती है तो अपराधी तत्काल पकड़ा जाएगा।

पिंक बूथ बनने से महिलाओं को हुई सुविधा

जिलाधिकारी के आदेश पर पलटन बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर चौक पर पिंक बूथ बनाया गया है, जहां पर रोटेशन में दो महिला पुलिसकर्मी तैनात रहती हैं। महिला अपराध को देखते हुए यह पिंक बूथ स्थापित किया गया है। बाजार में महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी अपराध की शिकायत यहीं पर दर्ज होती है। पिंक बूथ बनने के बाद महिलाओं को शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने व चौकी के चक्कर नहीं काटने पड़ते। यही नहीं महिलाओं की शिकायत पर क्या कार्रवाई हो रही है, इसकी अपडेट समय-समय पर महिलाओं को दी जाती है। तीन महीनों में पिंक बूथ पर 20 से अधिक महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा चुकी हैं।

यहां लगाए गए हैं कैमरे

  • घंटाघर चार
  • सीएनआइ चौक चार
  • मच्छी बाजार दो
  • कोतवाली कट एक
  • मोती बाजार कट एक
  • सब्जी मंडी एक
  • झंडा चौक एक
  • तहसील चौक एक
  • डिस्पेंसरी रोड एक
  • घोसी गली एक
  • अंसारी मार्केट एक
  • बिंदाल कट एक
  • नेशनल जूस एक
  • राजा राेड एक
  • अंसारी गेट एक

सुरक्षा के मद्देनजर पलटन बाजार व इसके आसपास 22 कैमरे लगाए गए हैं। इसमें अनाउंसमेंट की सुविधा दी गई है। एक ही जगह बैठकर इन कैमरों को मानिटर किया जाएगा और इसमें अनाउंसमेंट की सुविधा भी दी गई है। जल्द ही कैमरों को शुरू कर दिया जाएगा। – अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *