सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड के बढ़ते कदम, रोजगार सृजन में उत्तराखंड को मिला देश में दूसरा स्थान

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

हाल में जारी फॉर्मल रोजगार सृजन रिपोर्ट में उत्तराखंड को देशभर में दूसरा स्थान मिला है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल उत्तराखंड ने छह माह में रोजगार सृजन में 28 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की है। जो कि देशभर के राज्यों में असम के बाद सर्वाधिक है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर युवा शक्ति को बधाई दी।उत्तराखंड देश में दूसरे नंबर परसीएम धामी ने बताया कि हाल में जारी फॉर्मल रोजगार सृजन के आंकड़ों में उत्तराखंड की ग्रोथ दर वर्ष 2022 के मुकाबले 2023 में जनवरी से जून के बीच 28.6 प्रतिशत दर्ज की गई है।

इन आंकड़ों के साथ उत्तराखंड देश में दूसरे नंबर पर आ गया है। जबकि 33 प्रतिशत ग्रोथ के साथ असम पहले, बिहार तीसरे, झारखंड चौथे और हिमाचल पांचवें नंबर पर है।तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए कार्यरतइस उपलब्धि पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड रोजगार सृजन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम सभी प्रधानमंत्री के कथन के अनुसार 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए कार्यरत हैं।जनवरी से जून माह तक रोजगार सृजन बढ़ोतरी में

शीर्ष पांच राज्यराज्य बढ़ोतरी प्रतिशत दरअसम

33 उत्तराखंड 28.6बिहार

21.1झारखंड 20.5हिमाचल 17.1

Share This Article
Leave a comment