IT Raid शुरू होते ही राजीव जैन के घर से पड़ोसी की छत पर फेंका गया था एक बैग, आयकर व‍िभाग की टीम ने क‍िया बरामद

क्राइम राज्य

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया समन्वयक व सलाहकार रहे कांग्रेस नेता राजीव जैन और उनसे जुड़े बिल्डर मानस लुंबा के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी की। मेरठ में राजीव जैन के समधी के घर पर भी छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि जैन और लुंबा के विभिन्न ठिकानों से आयकर विभाग ने काफी नकदी आभूषण और संपत्तियों के दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया समन्वयक व सलाहकार रहे कांग्रेस नेता राजीव जैन और उनसे जुड़े बिल्डर मानस लुंबा के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। आयकर विभाग की दिल्ली से पहुंचीं अलग-अलग टीमों ने मुख्य रूप से राजीव जैन के देहरादून के रोचीपुरा स्थित आवास और बिल्डर मानस लुंबा के डालनवाला के आवासीय परिसर की जांच की। इस दौरान किसी को भी घर से बाहर नहीं जाने दिया गया और बाहर से भी कोई भीतर प्रवेश नहीं कर पाया।

मंगलवार सुबह ही विभाग की एक टीम कांग्रेस नेता राजीव जैन के आवास पर पहुंच चुकी थी। आते ही आयकर विभाग के अधिकारियों ने राजीव जैन समेत परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल कब्जे में लिए और दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए। इस दौरान टीम ने बड़ी संख्या संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जब्त किए और कुछ इलेक्ट्रानिक उपकरण भी कब्जे में ले लिए। राजीव जैन के साथ आयकर विभाग ने रोचीपुरा में ही उनके भाई, बहन और अन्य संबंधियों के आवास को भी जांच में कवर किया।

मेरठ में राजीव जैन के समधी के घर भी छापेमारी

इसके अलावा मेरठ में राजीव जैन के समधी के घर पर भी छापेमारी की गई। दूसरी तरफ कई प्रोजेक्ट में राजीव जैन के साथ काम करने वाले बिल्डर मानस लुंबा के देहरादून में डालनवाला और कुछ अन्य स्थलों के अलावा दिल्ली में भी छापेमारी की गई।

कब्‍जे में ल‍िए गए दस्‍तावेज

बताया जा रहा है कि जैन और लुंबा के विभिन्न ठिकानों से आयकर विभाग ने काफी नकदी, आभूषण और संपत्तियों के दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। कुछ बैंक लॉकर्स की जानकारी भी अधिकारियों को मिली है, जिन्हें सीज कर बैंक खातों को फ्रीज करने की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि आयकर विभाग की जांच रातभर या अगले दिन भी जारी रह सकती है। जिस कारण आयकर अधिकारी अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

पड़ोसी की छत पर फेंका बैग, अधिकारियों ने लिया कब्जे में

छापेमारी के शुरू होते ही राजीव जैन के घर से एक बैग पड़ोसी की छत पर फेंक दिया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही आयकर विभाग के कार्मिक जैन के घर की छत के सहारे पड़ोसी की छत पर पहुंचे और बैग को बरामद कर लिया। बैग में क्या था, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *