रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जनपद के सभी थानों पर किया गया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।

News Desk
1 Min Read

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जनपद के सभी थानों पर किया गया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।

उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय एवं उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों पर आज दिनांक 18.12.2024 को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जनपद के सभी थानों पर जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।
सभी थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्बन्धित थाना प्रभारियों द्वारा करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को उनसे सम्बन्धित थानों में आमंत्रित कर अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकार व संरक्षण तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं आदि के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया। उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया गया कि उनकी पुलिस विभाग से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जाएगा तथा अपेक्षा की गई कि वे भी समय-समय पर पुलिस विभाग का सहयोग करते रहेंगे।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से उपस्थित सभी व्यक्तियों को आश्वस्त किया गया कि जनपद पुलिस उनके कर्तव्यों और अधिकारों की रक्षा करने हेतु प्रतिबद्ध है।

Share This Article
Leave a comment