हल्द्वानी कोतवाली में एक बुजुर्ग वन दारोगा को अपनी शिकायत लिखने के लिए खड़ा होना पड़ा क्योंकि सोफे पर पुलिस का कुत्ता आराम कर रहा था। बुजुर्ग ने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए कोतवाली का चक्कर लगाया था लेकिन उन्हें बैठने के लिए जगह नहीं मिली। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानिए पूरी खबर।
- हल्द्वानी कोतवाली में बुधवार को सामने आई हैरान करने वाली तस्वीर
- 75 वर्षीय फरियादियों को बैठने के लिए नहीं मिल सकी एक कुर्सी
हल्द्वानी। उत्तराखंड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हल्द्वानी थाना-चौकी में आने वाले बुजुर्ग फरियादियों को शिकायती पत्र लिखने के लिए एक कुर्सी तक नसीब नहीं होती। दो महीने पहले पुलिस विभाग के एक सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर को मेडिकल चौकी के इंचार्ज ने अर्जी लिखने पर चौकी से बाहर निकाल दिया था।
इसकी शिकायत लेकर इंस्पेक्टर उच्चाधिकारियों से भी मिले थे। अब हल्द्वानी कोतवाली में हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई। यहां आगंतुक कक्ष के अंदर सोफे पर पुलिस का पाला हुआ कुत्ता सोया रहा। मगर, बाहर बुजुर्ग वन दारोगा को खड़े होकर अर्जी लिखनी पड़ी।
भवाली निवासी 76 वर्षीय प्रयागदत्त वन विभाग से दारोगा पद से सेवानिवृत्त हैं। बुधवार को वह हल्द्वानी कोतवाली में मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर पहुंचे थे। शिकायत काउंटर के बाहर कुर्सियों लोगों से भरी थी, लेकिन किसी ने उन्हें कुर्सी देना जरूरी नहीं समझा।
बुजुर्ग अंदर बैठकर शिकायत पत्र लिखते तो कैसे अंदर सोफे पर कुत्ता सोया हुआ था। इसलिए बुजुर्ग वन दारोगा ने शिकायत काउंटर के बाहर पड़ी एक टेबल पर वह अपने सहयोगी के साथ अर्जी लिखी। असल में प्रयागदत्त बुधवार को अपनी पत्नी के संग हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचे थे। जहां से उन्हें भवाली के लिए जाना था। मगर गलती से दूसरी बस में चढ़ गए। बस से नीचे उतरते ही जेब कतरे ने उनकी जेब से मोबाइल चोरी कर लिया था। इसी की शिकायत करने वह कोतवाली पहुंचे थे।