
मसूरी से धनोल्टी जा रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने प्राथमिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण आसपास के चश्मदीदों से पूछताछ के आधार पर वाहन चालक द्वारा गाड़ी पार्क करते समय अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरना बताया।
मसूरी। मसूरी से धनोल्टी जा रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। जिसमें कार सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। रेस्क्यू टीम देर रात तक मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी रही। थाना मसूरी से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को एक स्कार्पियो देहरादून से धनोल्टी जा रही थी, जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे।
देर रात मसूरी से धनोल्टी जाते हुए। धनोल्टी कैसल रेस्टोरेंट पर रुकने के दौरान पार्क करते समय गाड़ी सड़क किनारे लगे बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए खड्ड में जा गिरी। दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि, तीन व्यक्ति घायल हो गए।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने प्राथमिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण आसपास के चश्मदीदों से पूछताछ के आधार पर वाहन चालक द्वारा पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करते समय अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरना बताया।
पुलिस देर रात तक घटनास्थल पर जानकारी जुटा रही थी। पुलिस के अनुसार, घटना में टिहरी के कंडीसौड़ निवासी 46 वर्षीय हरपाल सिंह पंवार और 48 वर्षीय दिलीप सिंह पंवार की मौत हो गई। जबकि, टिहरी के ही वीरेंद्र सिंह, दीवान सिंह पंवार और उत्तरकाशी के विजय लाल घायल हैं।